नोएडा : अनलॉक-1 की शरुआत एक जून, सोमवार से हो गया, जिससे सारे जनपद के सरकारी दफ्तरों से लेकर रोड तक माहौल बदला बदला नजर आया। सरकारी दफ्तरों में तो लगभग सारे सारे स्टाफ काम पर नज़र आ रहे थे, लेकिन फिर भी पहले दिन पब्लिक कम ही दिखी। रोड पर बस, ई-रिक्शा और ऑटो चलते नजर आए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लोग मास्क लगाकर नजर आए। बसों में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया।
नोएडा अथॉरिटी के सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में एसी लगभग बंद रहा। रूम कूलर, पंखे आदि चलाकर लोगों ने काम चलाया। खिड़की दरवाजे खोलकर रखे गए थे। नोएडा अथॉरिटी के कार्यालय में केवल उन्हें ही प्रवेश मिल रहा था जिनके पास संबंधित अधिकारी से अपॉइंटमेंट था। आम पब्लिक की एंट्री अथॉरिटी में बिलकुल भी नहीं हो रही थी। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लिमिटेड लोगों की एंट्री दफ्तर में हो रही थी। ऑनलाइन सेवाओं पर अथॉरिटी का ज्यादा से ज्यादा फोकस है। सेक्टर-6 में ही नोएडा अथॉरिटी कार्यालय के सामने स्थित इंदिरा गांधी कलाकेंद्र में फर्स्ट फ्लोर पर हेल्प डेस्क संचालित किया गया है जहां पर लोग ऑनलाइन आवेदन के लिए मदद ले सकते हैं। आपको ज्ञात हो कि पहले 33 प्रतिशत स्टाफ काम कर रहा था लेकिन सोमवार से अनलॉक-1 के कारण अधिकांश स्टाफ ऑफिस आया। सभी ने मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन गंभीरता से किया। साथ ही अथॉरिटी में व्यवस्था की गई है स्वागत कक्ष में पहुंचने पर संबंधित स्टाफ व अधिकारी से विडियो कॉलिंग के माध्यम से लोगों की बात कराने की व्यवस्था की गयी थी।
सेक्टर-19 स्थित सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय में भी एसी बंद रहा। यहां अलग-अलग विभागों के 8-10 कार्यालय हैं पहले दिन लगभग सभी विभागों में स्टाफ नज़र आया। परन्तु पब्लिक बहुत काम देखने को मिला उनको भी दूरी रखते हुए बातचीत की जा रही थी। सेक्टर-33 स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में भी सोमवार को अधिकांश स्टाफ मौजूद थी। वहां भी पब्लिक बहुत कम नज़र आई और उन्हें वहां के स्टाफ ने खिड़की के माध्यम से ही मुलाकात करते नज़र आये। इसके अलावा अन्य सरकार विभागों में स्टाफ की संख्या तो सोमवार को सभी जगह बढ़ी है लेकिन अभी पब्लिक के लोग बेहद कम सरकारी दफ्तर में काम से जा रहे हैं। जो जा रहे हैं पूरी सतर्कता के साथ जा रहे हैं और सरकारी दफ्तरों भी कोरोना से बचाव के लिए हर जगह इंतजाम नजर आ रहे हैं।